राजस्थानी अकादमी 29 वाँ कावित्री सम्मेलन और 7 वां नारी गौरव सम्मान 2020

राजस्थानी अकादमी ने होली और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर इंडिया हैबिटेट सेंटर, गुलमोहर हॉल, 19 फरवरी, 2020 को बुधवार को अपना वार्षिक कार्यक्रम 29 वां कवि सम्मेलन सम्मेलन और 7 वां नारी गौरव सम्मान 2020 आयोजित किया। अध्यक्ष श्री गौरव गुप्ता ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि पिछले 29 वर्षों से लगातार कवयित्री सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अकादमी की महिला सदस्य कविताएँ सुनाने के लिए आगे आती हैं। यह अपनी तरह का एक कार्यक्रम है जहाँ महिला कवियों के लिए एक संगोष्ठी होती है। श्रीमती सुमन माहेश्वरी ने अपने संबोधन में बताया कि इस आयोजन की अवधारणा 29 साल पहले श्रीमती आशा रानी लखोटिया और श्री आर.एन. लखोटिया द्वारा की गई थी | श्री आर.एन. लखोटिया जिन्होंने अपने स्वर्गीय निवास के लिए जनवरी में हम सबको छोड़ दिया था, इस कार्यक्रम में उनकी याद आयी क्योंकि यह 29 वर्षों में पहली बार था जब वह शारीरिक रूप से उपस्थित नहीं थे। आयोजन के मुख्य अतिथि सांसद और पूर्व मंत्री श्री अशोक बाजपेयी थे। संगोष्ठी में प्रसिद्ध अभिनेत्री – श्रीमती जयश्री अरोड़ा, ए.ए.एफ.टी. की कुलाधिपति – डॉ संदीप मारवाह, राजस्थानी फाउंडेशन के आयुक्त – धीरज श्रीवास्तव, बर्किनो फासो के राजनयिक – श्री कौलीबेल डी. हेर्वे, एम्स के रजिस्टर, ऋषिकेश – श्री बी एल चौधरी, बीकानेरवाला से श्री नवरतन अग्रवाल की उपस्थिति देखी गई । इस वर्ष के विषय ‘मन’ पर कविताओं का पाठ करने वाली सदस्य श्रीमती अलका माहेश्वरी, श्रीमती ममता मिश्रा, श्रीमती नीलम आनंद, श्रीमती निशा भार्गव, श्रीमती प्रवेश धवन, श्रीमती प्रतिभा सिंघल, श्रीमती पुष्पा शर्मा, श्रीमती सुमन माहेश्वरी, श्रीमती शांति शर्मा, श्रीमती सुनीता बंसल, श्रीमती उमा मालवीय थीं । 7 नारी गौरव सम्मान 2020 के तहत निम्नलिखित व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया, श्रीमती अरुशी निशंक (पर्यावरण कार्यकर्ता), श्रीमती बिजय लक्ष्मी (शिक्षाविद), डॉ. दीपा गुप्ता (शिक्षाविद), श्रीमती दीपाली सिन्हा (कथकली कलाकार), डॉ. दीपिका कृष्णा (चिकित्सा उद्यमी), श्रीमती एकता सिब्बल (आध्यात्मिक चिकित्सक), श्रीमती एटी गुप्ता (उद्यमी), श्रीमती इरा सिंघल (सोशल एक्टिविस्ट), श्रीमती ईशा भंडारी (इंटरनेशनल सोशल साइंटिस्ट), सुश्री मिली ऐशवर्या (प्रकाशक), सुश्री नैन्सी जुनेजा (शिक्षाविद), सुश्री नीरू सहगल (सोशलिस्ट), श्रीमती नेहा सिंह कंबोज (पी.आर. सलाहकार), श्रीमती परिधि शर्मा (सोशल एक्टिविस्ट), श्रीमती प्रगना परांडे (सरकार सेवक), श्रीमती प्रियांशी उज्जैन (उद्यमी), श्रीमती रीमा गर्ग (व्यवसायी), श्रीमती रेखा वोहरा (हीलर), श्रीमती रिंकू तुलसियान श्रॉफ (फैशन डिज़ाइनर), श्रीमती रुचिका ढींगरा अरोरा (उद्यमी), श्रीमती सुरूचि सेठ (फैशन डिजाइनर), श्रीमती वेंडी मेहरा (बिजनेसवुमन), श्रीमती विंकी सिंह (फैशन डिजाइनर) । इस कार्यक्रम को उपस्थित लोगों और प्रतिभागियों द्वारा एक बड़ी सफलता माना गया।

Published by 24 demand

Web journlist

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started