पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हमले को लेकर नेशनल अकाली दल ने कि अमेरिका के राष्ट्रपति से कार्रवाई करने की मांग

पाकिस्तान में अल्पसंख्यक बच्चियों के साथ बलात्कार व अत्याचार की घटनाएं नहीं थम रही -परमजीत सिंह पम्मा

पाकिस्तान में रह गए हिंदू, सिख, ईसाई, हाजरा व अहमदिया अल्पसंख्यकों के विरुद्ध हिंसा, नाबालिग अल्पसंख्यक कन्याओं के अपहरण, बलात्कार, धर्मांतरण एवं जबरन विवाह तथा अल्पसंख्यकों के धर्म स्थानों पर हमले लगातार जारी हैं इसको लेकर नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा भारत यात्रा पर आ रहे अमेरिका के राष्ट्रपति श्री डोनाल्ड ट्रंप से पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर मार्च निकाला।
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा की अध्यक्षता में कार्यकर्ता *पाकिस्तान को उग्रवादी घोषित करो , अल्पसंख्यक की सुरक्षा करो अमेरिका पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करो जैसे नारे लगा रहे थे।
परमजीत सिंह पम्मा ने कहा हिंदू व सिख लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. मगर दुख की बात यह है कि इनमें से किसी भी घटना पर सरकार, स्थानीय प्रशासन या पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की इससे लगता है कि पाकिस्तान की सरकार की शह पर ही यह सब कुछ हो रहा है। पम्मा ने कहा पाकिस्तान अल्पसंख्यक विरोधी सरकार है अमेरिका को चाहिए पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें
इस अवसर पर महासचिव सतपाल सिंह मंगा ने कहा पाकिस्तान हमेशा आंतकवाद को बढ़ावा देता है और वहां पर अल्पसंख्यक के ऊपर हमले करा रहा है वहां पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोग डरे सहमे हुए हैं।
इस अवसर पर दल के महासचिव बिंदिया मल्होत्रा व महिला विंग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रश्मीत कौर बिंद्रा ने कहा पाकिस्तान में अल्पसंख्यक बच्चियों के ऊपर जिस प्रकार अत्याचार हो रहा है। यह बर्दाश्त के लायक नहीं है।
दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह अष्ट, जसविंदर सिंह सभरवाल, परविंदर सिंह सभरवाल पाकिस्तान एक तरफ तो करतारपुर साहिब के रास्ता खोल के सिक्कों कब मन जीतने की बात करते हैं और दूसरी तरफ वहीं पर सिख बच्चों के ऊपर अत्याचार करता है।
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा की अध्यक्षता में अमेरिका दूतावास मैं अमेरिका के राष्ट्रपति श्री डोनाल्ड ट्रंप के नाम पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने का ज्ञापन भी सौंपा गया।
इस अवसर पर मनजीत सिंह ,आईपीएस बेदी, सुरेंद्र सिंह बिंद्रा, परमजीत कौर संधू,जसबीर सिंह, गुरपाल सिंह, मोबिन भाई सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Published by 24 demand

Web journlist

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started