किसान देश का अन्नदाता है और राहुल गांधी किसान की लड़ाई लड़ रहे है : पंडित जगदीश शर्मा

राहुल प्रियंका गांधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने राजस्थान के एक गांव जो जयपुर के नजदीक नींदड़
जहां किसान समाधि लेने को तैयार हैं वहां उनसे मुलाकात की और उनकी समस्याओ को सुना | पंडित जगदीश शर्मा ने उन्हें आश्वासन दिया की वह उनकी बात राहुल गाँधी जी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी तक पहुचायेंगे | पंडित जगदीश शर्मा ने किसानो से कहा की उनकी मांगे सुनी जाएँगी और मानी जाएँगी क्युकी उनकी मांगे जायज हैं | किसान देश का अन्नदाता है और राहुल गांधी किसान की लड़ाई लड़ रहे है तो अब इंतजार कैसा सरकार हमारी है और किसान हमारा है | हम उनकी आवाज राजस्थान सरकार और राहुल गाँधी जी तक जरूर पहुचायेंगे | जगदीश शर्मा ने किसानो से किये अपने वादे के अनुसार तुरंत ही राहुल गाँधी व अशोक गहलोत को पत्र लिखकर उनसे किसानो के हित में फैसला लेने का अनुरोध किया है |

Published by 24 demand

Web journlist

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started