फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने ‘नेशनल ग्रेटीटूड अवार्ड्स- 2020’ में धूम मचाया

पिछले दिनों दिल्ली मे ‘नेशनल ग्रेटीटूड अवार्ड्स- 2020’ का भव्य आयोजन
रैडिसन ब्लू होटल, पश्चिम विहार में ‘पेपर स्टोन प्रोडक्शंस’ के मैनेजिंग डायरेक्टर्स वाइन अरोरा व गुरुदेव अनेजा द्वारा किया गया , जो सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। जहाँ पर राजनीतिक, धार्मिक,सामाजिक व बिज़नेस से जुड़े सफल लोगों को मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विशेष अतिथि दिल्ली की बीजेपी की वाईस प्रेसीडेंट श्रीमती योगिता सिंह,मुंबई अटैक के दौरान सुर्खियों में आये और नेशनल हीरो मरीन कमांडो प्रवीण टीओटिया व मुल्तानी फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप मुल्तानी इत्यादि लोगों ने कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया।इस अवसर पर बहुत ही डांस व गायन परफॉर्मेंस,सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को यह इवेंट बहुत ही अच्छा लगा और उन्होंने आयोजकों की काफ़ी तारीफ़ की।

    पेपर स्टोन प्रोडक्शंस' के मैनेजिंग डायरेक्टर वाइन अरोरा, इससे पहले कई अलबमों में व फिल्मों में अभिनय कर चुके है और मैनेजिंग डायरेक्टर गुरुदेव अनेजा, इसके पहले कई फिल्मों, टीवी शो और म्यूजिक अलबमों का निर्देशन कर चुके है। दोनों इस अवार्ड के बारे में कहते है,"राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक व बिज़नेस इत्यादि के झेत्र में काफी लोगों ने काफी अच्छे काम किये है और तरक्की किया है। लेकिन उनको मोटिवेट कोई नहीं करता है, यदि उनको प्रोत्साहित किया जाय तो वे और अच्छा काम करेंगे और वे तरक्की करेंगे तो देश तरक्की करेगा। इसलिए हमलोग ऐसे सफल लोगों को और अच्छा काम करनेवालों का हौसला बढ़ाने के लिए ये अवार्ड चालू किया है। इसके जरिये अच्छे काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाता है।"

Published by 24 demand

Web journlist

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started