Press Release
MegaCosmos द्वारा आयोजित भारतीय सौंदर्य प्रतियोगिता “मल्लिका-ए-हुस्न” की शानदार लॉन्च पार्टी में ग्लैमर की दुनिया के सितारों ने बिखेरी चमक
भारतीय सौंदर्य प्रतियोगिता “मल्लिका-ए-हुस्न” की एक भव्य और शानदार लॉन्च पार्टी की गयी. जिसका आयोजन MegaCosmos – इंटरनेशनल इवेंट कंपनी की फाउंडर एवं
डायरेक्टर डॉ दीपिका जैन और संजीव देव मालिक ने प्रिवी नाईट क्लब 5 सितारा होटल शांगरिला इरोस नई दिल्ली में बॉलीवुड सितारों के साथ बड़े शानदार तरीके से ग्लैमर और कॉर्पोरेट जगत के दिग्गजों ने बिखेरी चमक.
इस कार्यक्रम में बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों और ने शिरकत की वही दिल्ली के कॉर्पोरेट और फैशन जगत के नामी गिरामी हस्तियों ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए .
इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया ने कवरेज किया जहा डॉ दीपिका जैन ने इंटरव्यू के दौरान भारतीय सौंदर्य प्रतियोगिता “मल्लिका-ए-हुस्न” और वीमेन अचीवर अवार्ड के बारे में बताया और कहा कोई भी महिला अपने अधूरे सपनो को कैसे पूरा कर सकती है “मल्लिका-ए-हुस्न” एक ऐसा मंच है जहा से जुड़ के अपने सपनो को साकार कर सकते है ये मंच आपको कामयाबी की बुलंदियों तक पहुचायेगा
वही एशियन न्यूज़ चैनल के CMD संजीव देव मालिक भी मीडिया से मुखातिब हुए और नारी शसक्तीकरण को बढ़ावा देते हुए भारतीय सौंदर्य प्रतियोगिता “मल्लिका-ए-हुस्न” को भव्य मंच बताया जहा से महिलाये कामयाबी की बुलंदियों को छू सकती है
“मल्लिका -ए-हुस्न” लॉन्च पार्टी में सुभाष गोयल – चेयरमैन स्टिक ट्रेवल्स, डॉ-सरविश्वास जुल्का, मोहमदएसनाडा – डिप्लोमैट ऑफ़ मिस्र, हरविंदर मानकर – कार्टूनिस्ट I स्क्रिप्ट रायटेर I बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर, प्रताप सोमवंशी – एडिटर इन चीफ हिंदुस्तान हिंदी, निर्मल कुमार मिश्रा – इंटरनेशनल मीडिया कंसलटैंट, करन खन्ना – CEO Bharat Pay, राहुल सिंह – CEO Dilli Chilli, निरुपमा गुप्ता- सोशलाइट, मुकेश त्यागी – एक्टर, ओ पुष्पा ऑइ हेट टीयर्स की सारी स्टार कास्ट : सोनिया शर्मा – एक्ट्रेस, अनुस्मिर्ति सरकार – एक्ट्रेस, जयराम कार्तिक – एक्टर, अर्जूम्मन मुग़ल – एक्ट्रेस, दिनकर कपूर, राजेश शर्मा, ज़ुबैर एस शैख़ – डायरेक्टर, शालिनी मिगलानी, कवलप्रीत, नितिन जैन – वाईस प्रेजिडेंट VVDN, संजय सिंह, नककुल गाँधी – ओनर वेलवेट बैग्स एंन मोर / विवाह गुरु, अनिल अरोरा – एडिटर संजीवनी मैगज़ीन के साथ, कई और शख्सियतों ने मिलकर पोस्टर लांच करते हुए “मल्लिका -ए-हुस्न” की लॉन्चिंग का केक काटा जहाँ पर सारी स्टार कास्ट ने अपने जलवे बिखेरे।
और कहा सौंदर्यप्रतियोगिता का इंतज़ार कर रही ब्यूटी क्वींस के लिए एक बार फिर से पुरे देश के समक्ष खुद को रूबरू कराने का मौका आ चूका है। एक बड़े मंच पर, एक बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिता वर्ष 2020 का आगाज करने को तैयार है। यह मौका लेकर आया है MegaCosmos – इंटरनेशनल इवेंट कंपनी, जो दिल्ली में अपने शो “मल्लिका-ए-हुस्न” अप्रैल12, 2020 कांटेस्टकेजरियेसभीमहिलाओंकेलिएएकबड़ामंचदेरहाहै।
यह कांटेस्ट न सिर्फ एक रॉयल ब्यूटी कांटेस्ट है, बल्कि इसके माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा और देश भर में महिलाओं की आवाज़ को पहुंचाने का जरिया भी बनेगा। इस कांटेस्ट का आयोजन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में किया जायेगा और इसके जरिये “मल्लिका-ए-हुस्न” 2020 हिंदुस्तान चुनीजाएगी, साथ ही इसी मंच पे वूमेन्स एचिवर अवार्ड2020 भी दिए जायेंगे।
यहाँ करे संपर्क
इस कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए, इसका भाग बनने के लिए कंपनी ने अपने WhatsApp नंबर जारी किये है। जिसके माध्यम से आप प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकते है। प्रतियोगिता से संभंधित अधिक जानकारी के लिए कॉल करे या +91 9773764777 WhatsApp पर संपर्क करे।
इंटरनेशनल इवेंट कंपनी MegaCosmos ने इस कार्यक्रम के लिए मॉडल, फैशनडिज़ाइनर, मेकअपआर्टिस्ट, ज्वेलरीडिज़ाइनर, मैगज़ीनपार्टनर, फोटोग्राफर, वीडिओग्राफर, बुटीक, स्टूडेंटडिज़ाइनर, फैशनइंस्टिट्यूट, यूनिवर्सिटीस्पोंसर, एसोसिएशन, ऑनलाइनपार्टनर, डांसग्रुपएंडब्रांड्स के लिए भी जुड़ाव आवेदन आमंत्रित किये है
