भारत में पहली बार आॅयमोम कंपनी ने बच्चों को लेकर पांच लेयर फिल्टरेशन वाली एन95 बनाया हैं अगले हफ्ते से मास्क लोगों के बीच उपलव्ध होगा
आॅयमोम कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर इंजीनियर विशाल गुप्ता
ने बताया की कोरोना में कोई भी कंपनी बच्चों के लिए मास्क नहीं बना रही हैं।
इस समय बच्चों को और ओल्ड एज वाले को बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत हैं और इसके लिए एक मास्क का होना जरूरी है ओयमोम इस समय हर तरह की अच्छे क्वालिटी में सस्ते रेट पर लोगों को उपलब्ध करा रही हैं आॅयमोम के डायरेक्टर विशाल गुप्ता ने बताया कि सबसे अच्छी बात ये है कि हमलोग चाईना की काॅपी नही कर रहे हैं हमारी क्वलिटी और डिजाइन बिल्कुल भारतीय लोगों को ध्यान पर रखकर बनाया गया हैं.हर लोगों को अच्छा और बेहतर मास्क मिल सके इसके लिए हमने तीन इन नब्बे मास्क को भी बनाया हैं तीन लेयर फिल्टरेशन हैं 175 जीसएम का उपयोग किया हैं जिसे हर तरह के लोग आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि हर कोई एन 95 नही खरीद सकता ।
आॅयमोम मैनेजिंग डायरेक्टर विशाल गुप्ता कहते हैं मास्क लोग एक भरोसे के साथ पहनते हैं यहाँ तक के लोग हेल्थ प्रोडक्ट भरोसे के साथ प्रयोग करते हैं.हम ऐसी क्वालिटी के साथ समझौता नही कर सकते हम अच्छे क्वालिटी पर भरोसा करते हैं ओयमोम दुनिया की पहली ऐसी कंपनी हैं B2B हेल्थ मार्केटप्लेश के लोगों को उपलब्ध करवाती हैं. कोरोना समय में भी कंपनी हर सेक्टर पर काम कर रही हैं आगे मैनेजिंग डायरेक्टर विशाल गुप्ता ने कहां किसी भी हाल में प्रोडक्ट की क्वालिटी को लेकर कभी
समझौता नही कर सकते और न ही किसी की काॅपी करते हैं कोरोना काल में हमारी कंपनी का प्रोडक्ट का ब्लैक मार्केटिंग न हो इसका खुद ख्याल रख रही है
http://oymom.com बेबसाइट पर जाकर मास्क आॅडर कर सकते हैं


