
12 साल पहले बॉलीवुड के जाने-माने गायक शान का एक गाना “तन्हा दिल” युवाओं की पहली पसंद थी गाना लोगों को इतना पसंद आया कि आज भी अक्सर किसी न किसी पार्टी में यह गाना सुनने को मिल जाता है । करीब 12 साल बाद बॉलीवुड के जाने-माने गीतकार
-संगीतकार प्रवीण भारद्वाज और गायक शान की जोड़ी “तन्हा है दिल” नाम से म्यूजिक वीडियो लेकर आए हैं, जिसे zee Music Company कंपनी ने रिलीज किया है ।
इस म्यूजिक वीडियो का निर्माण नमो मोशन पिक्चर्स के बैनर तले हुआ है। इसके निर्माता श्वेता कोठारी,मोहित हेड़ा और नसीम खान है l इस वीडियो को मोहित हेड़ा,बलजीत कौर और श्वेता कोठारी ने अपने अभिनय से और भी खूबसूरत बनाया है l इस कर्णप्रिय म्यूजिक वीडियो के गीतकार व संगीतकार प्रवीण भारद्वाज हैं व गायक शान ने अपनी आवाज से दर्शकों का दिल जीता है ।
गायक शान की मानें तो प्रवीण भारद्वाज उनके अच्छे मित्रों में से एक हैं अचानक से उनका एक दिन फोन आता है और उन्होंने मुझे फोन पर ही इस गाने का मुखड़ा सुनाया जो मुझे काफी पसंद आया और मैंने गाने के लिए हामी भर दी जब मैं रिकॉर्डिंग पर आया और तो पुरा संगीत के साथ-साथ कंपोजिशन सुन कर आश्चर्यचकित रह गया क्योंकि मैं इस गाने को जितना अच्छा मान रहा था यह उससे भी अच्छा बनकर निकला । मैं शुक्रगुजार हूं दर्शकों का जिन्हें यह गाना काफी पसंद आ रहा है मुझे बहुत सारे बॉलीवुड के निर्माता, निर्देशक और अभिनेता दोस्तों का भी फोन कॉलस आ रहा है। यकीन है “तन्हा दिल” सहित जिस तरह दर्शकों ने मेरे सारे गाने को पसंद किया वैसे ही “तन्हा है दिल” को भी पसंद करेंगे ।
मीडिया से बातचीत के दौरान जाने-माने गीतकार व संगीतकार प्रवीण भारद्वाज ने बताया कि इस गाने की शुरुआत एक दिन अचानक से मेरे जेहन में एक लाइन आया “सोता नहीं अब रातों में डूबा हूं तेरी यादों में,तन्हा दिल तन्हा दिल” से हुई फिर एक दिन मैंने अपने निर्मात्री दोस्त श्वेता कोठारी जिनके साथ पहले भी मैंने कुछ प्रोजेक्ट किया है उनको मैंने इसका मुखड़ा सुनाया,यह गाना उन्हें भी बहुत अच्छा लगा फिर हम लोग इस प्रोजेक्ट को लेकर आगे बढ़े गाने में बार-बार “तन्हा दिल” और कंपोजीशन को ध्यान देने पर शान हमें इस गाने के लिए सबसे परफेक्ट लगे । शान को जब मैंने गाने की कुछ पंक्ति सुनाया तो उन्हें भी बहुत अच्छा लगा और यहां से इस प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई । हमलोगों ने इस गाने का फिल्मांकन भी उदयपुर के बहुत ही खूबसूरत लोकेशन पर किया है ।
प्रवीण भारद्वाज ने दर्शकों से अपील किया कि जिस तरह आप लोगों ने मुझे मेरे गाने “केम छे मैंने बोला प्रेम छे”,”हमने तुमको दिल ये दे दिया”,”थोड़ा सा प्यार हुआ थोड़ा है बाकी”, फिरोज खान के साथ “दिल दीवाना बेकरार होने लगा”,”आंखों का छलका-छलका जाम हूं”सहित म्यूजिक एल्बम “बेवफाई” सीरीज के “शुक्रिया-शुक्रिया” और ” वो किसी और किसी और से मिलकर आ रही है” सहित सैकड़ों सुपरहिट गानों में मुझे इतना प्यार दिया,विश्वास है आपलोग “तन्हा है दिल” को भी ब्लॉकबस्टर की श्रेणी में लाएंगे ।प्रवीण भारद्वाज की इस साल दो दर्जन से भी अधिक प्रोजेक्ट बैक टू बैक रिलीज को तैयार है जिसमें फिल्म,वेब सीरीज के साथ कई म्यूजिक वीडियो भी है ।
प्रवीण भारद्वाज ने आज के गायक अमन त्रिखा,शबाब साबरी,शान जावेद अली सहित लगभग-लगभग सभी गायकों के साथ काम कर अपना एक अलग कीर्तिमान बना चुके हैं ।